Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

‘अतीक अहमद की हत्या विपक्ष ने करवाई, क्योंकि कई राज उसके पास थे’:कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

111
Tour And Travels

नई दिल्ली, 22अप्रैल। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में चंदोसी में बड़ा बयान दिया है. धर्मपाल सिंह ने आरोप लगाया कि अतीक की हत्या विपक्ष के लोगों ने करवाई है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं के कुछ गंभीर राज माफिया अतीक के पास थे, जिनके खुलने के डर से विपक्ष ने माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करवा दी. पशुधन विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने यह भी कहा की पूर्व सरकारों में पुलिस अधिकारी माफिया अतीक के आतंक के खौफ से अपनी कुर्सी अतीक के लिए छोड़कर खड़े हो जाते थे. अदालतों में जज माफिया अतीक के मामलो के केस पर सुनवाई से इंकार कर देते थे लेकिन योगी सरकार ने माफिया अतीक को ठीक करने का काम किया है.

धर्मपाल सिंह शुक्रवार को निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बीजेपी में चल रही बगावत को थामने और बीजेपी उम्मीदवार की जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को देने के लिए चंदौसी में बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. इस दौरान जी मीडिया से कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सच यह है की माफिया अतीक और अशरफ की हत्या विपक्ष ने करवाई है क्योंकि विपक्ष के नेताओं के कुछ गंभीर राज माफिया अतीक के पास थे. जिनके खुलने के डर से विपक्ष ने माफिया अतीक की हत्या करवा दी.

धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में माफिया अतीक का इस कदर आतंक था की पुलिस के आला अफसर माफिया अतीक के लिए अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते थे.योगी सरकार में आज माफिया जेल में हैं या फिर मिट्टी में मिला दिए गए हैं.