Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर चुनाव प्रचार के दौरान रैली में हुआ हमला , संदिग्ध हिरासत में

69
Tour And Travels

टोक्यो , 15अप्रैल।जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के पास एक पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई. जापानी मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी रायटर ने बताया कि मौके पर विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी. बाद जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को उस जगह से निकाला गया. यह घटना आज सुबह वाकायामा शहर में उस दौरान हुई जब जापानी पीएम फुमियो किशिदा एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे.

जापानी टीवी न्यूज चैनल ‘एनएचके’ के अनुसार, इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के दौरे के समय देश के एक बंदरगाह पर जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत प्रधानमंत्री को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. फिलहाल फुमियो किशिदा सुरक्षित हैं. उन्हें कोई चोट नहीं आई है.

जापान के सरकारी टीवी चैनल एनएचके ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के पश्चिमी जापान के एक बंदरगाह के दौरे के दौरान एक जोरदार विस्फोट हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.एनएचके ने बताया कि किशिदा स्थानीय चुनाव में अपनी सत्तारूढ़ पार्टी के एक उम्मीदवार का प्रचार करने के लिए वाकायामा के साईकजाकी बंदरगाह पहुंचे थे. वह अपना भाषण शुरू करने ही वाले थे कि वहां विस्फोट हो गया. एनएचके के मुताबिक, एक संदिग्ध को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया. चैनल पर प्रसारित वीडियो फुटेज में पकड़े गए व्यक्ति के आसपास वर्दी और सादे कपड़े पहने कई पुलिस अधिकारी नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इस घटना से नौ महीने पहले किशिदा के पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री शिंजो आबे की एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मौजूदा प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शिंजो आबे की ही पार्टी के हैं.