Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पिछले एक वर्ष में बायोटेक किसान योजना के दौरान 1 लाख 60,000 से अधिक किसान लाभ प्राप्त कर चुके हैः केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

43
Tour And Travels

नई दिल्ली, 7अप्रैल। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा को बताया कि अब तक पिछले एक वर्ष (जनवरी 2022-दिसम्बर 2022) में बायोटेक किसान योजना के तहत 1,60,000 किसान लाभ प्राप्त कर चुके हैं।

आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि बायोटेक किसान योजना जल, मिट्टी, बीज तथा विपणन (मार्केटिंग) से संबंधित समस्याओं पर किसानों को परामर्श तथा समाधान प्रदान करने के लिए लॉन्च की गयी है।

इस योजना के अंतर्गत किसानों को उन्नत बीज, सब्जियों के रोपण स्टॉक पर परामर्श, पौधों के विकास को बढ़ावा देने वाले राइजोबैक्टीरिया (पीजीपीआर)/जैव-उर्वरकों के उपयोग के लिए हस्तक्षेप, सिंचाई तथा संरक्षित खेती प्रौद्योगिकियों, उन्नत पशुधन (बकरी, सुअर), मुर्गी पालन और मत्स्य पालन के साथ-साथ पशुधन/पोल्ट्री के स्वास्थ्य प्रबंधन पर परामर्श और प्रदर्शन प्रदान किया जाता है।