Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के सीईओ ने प्रधानमंत्री से की भेंट

213
Tour And Travels

नई दिल्ली, 30मार्च। एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के सीईओ श्री कर्ट सीवर्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

एनएक्सपी के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“@NXP के सीईओ श्री कर्ट सीवर्स से मिलकर और सेमीकंटक्टर्स व नवाचार के संसार में परिवर्तनगामी परिदृश्य पर चर्चा करके आनन्द आया। भारत हमारे प्रतिभाशाली युवाओं के बल पर इन सेक्टरों में प्रमुख शक्ति बनकर उभर रहा है।”