Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्रधानमंत्री ने कलबुर्गी में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क के लिए कर्नाटक को बधाई दी

66
Tour And Travels

नई दिल्ली, 29 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कलबुर्गी में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना के लिए कर्नाटक के लोगों को बधाई दी है।

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“कलबुर्गी में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना के लिए कर्नाटक की मेरी बहनों और भाइयों को बधाई। यह पार्क कर्नाटक की समृद्ध वस्त्र परंपरा का उत्सव मनाएगा और लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।”

लोकसभा सांसद डॉ. उमेश जी. जाधव के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने इस मेगा टेक्सटाइल्स पार्क के माध्यम से देश की वस्त्र संबंधी विविधता को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने की संभावनाओं का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“निश्चित रूप से कर्नाटक और विशेष तौर परकलबुर्गी के लिए एक खास दिन। इस टेक्सटाइल्स पार्क के माध्यम से दुनिया को भारत की वस्त्र संबंधी विविधता और हमारे लोगों की रचनात्मकता की झलक देखने को मिलेगी।