Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जी-20 पर्यावरण बैठक आज दूसरे दिन भी गुजरात में जारी रहेगी

111
Tour And Travels

नई दिल्ली, 28 मार्च।रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश गुजरात में जारी जी-20 पर्यावरण बैठक के दूसरे दिन अपना उद्घाटन भाषण देंगी। गुजरात के गांधीनगर में भारत की जी-20 की अध्यक्षता में पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्यकारी समूह की बैठक चल रही है। महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र पर तीन दिवसीय बैठक कल से शुरू हुई है। पहले दिन जी-20 के सदस्य देशों ने जल संसाधन प्रबंधन को लेकर अपनी-अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतियां दीं। जल शक्ति मंत्रालय में विशेष सचिव देबोश्री मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि समग्र रूप से जल संसाधनों का प्रबंधन किसी देश के विकास के लिए बहुत आवश्यक है। इसका अर्थ एक ऐसे विश्व से है जहां पर्याप्त जल हो। उन्होंने कहा कि जल संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग देने और जानकारी साझा करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता इसके सदस्य देशों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य, सफल कार्यक्रम और जल संसाधनों के क्षेत्र में नवाचार को समर्थन देती है। श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत प्रोद्यौगिकी के अनुभवों और श्रेष्ठ अभ्यासों को साझा करके जल संसाधनों के विकास और प्रबंधन में सहयोग को सशक्त बनाने के लिए वचनबद्ध है।

इस तीन दिवसीय बैठक में जी-20 के सदस्य देशों और आमंत्रित देशों सहित लगभग एक सौ 30 प्रतिनिधि भागीदारी कर रहे हैं। यह बैठक भूमि क्षरण रोकने, पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली में तेजी लाने, जैव विविधता को समृद्ध करने, संसाधन दक्षता और चक्रीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने तथा एक टिकाऊ और जलवायु अनुकूल समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर केंद्रित है।