Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राज्यपाल मणिपुर उइके विश्व टीबी दिवस के अवसर पर काशी में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से हुई शामिल

34
Tour And Travels

नई दिल्ली, 24 मार्च। माननीय अनुसुईया उइके राज्यपाल मणिपुर आज 24 मार्च 2023 को विश्व टीबी दिवस 2023 के अवसर पर काशी (वाराणसी) में प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आभासी (वर्चुअल) रूप से शामिल हुई। इस कार्यक्रम में माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान तथा उसकी प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विश्व ने 2030 तक भारत एवं विश्व को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है किन्तु भारत ने इस लक्ष्य को 2025 तक प्राप्त करना निर्धारित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने इसके पूर्व भी कई निर्धारित लक्ष्यों को समय से पहले पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य जनभागीदारी से ही पूर्व की भांति पूरा किया जा सकता है। भारत के नागरिकों ने सदैव ही जन भागीदारी के माध्यम से लक्ष्य पूर्ति में बढचढकर सहयोग किया है। आशा है कि टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में भी भारत के नागरिक अपने सहयोग देकर भारत 2025 तक प्राप्त कर लेगा।

माननीय सुश्री अनुसुईया उइके जी राज्यपाल ने माननीय मोदी जी के टीबी मुक्त अभियान में सभी से सहयोगी बनने का आग्रह किया है। टीबी के मरीजों को सहायता करना एक पुण्य एवं सेवा का कार्य है । भारत के नागरिक सदैव से सेवाभावी रहे हैं इसलिये आशा है कि इस बार भी वे अपनी सहृदयता दिखाते हुए लक्ष्य पूर्ण करने में सहयोग करेगें।