Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

उत्तराखंड में होंगा G 20 समिट से जुड़े तीन खास कांफ्रेंस, सीएम धामी ने G 20 से जुड़ी कांफ्रेंस की तैयारियों के लिए दिये निर्देश

164
Tour And Travels

देहरादून, 24फरवरी। भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार अजय के सूद के मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु को भेजे पत्र से यह तय हो गया है कि G 20 समिट से जुड़े तीन कार्यक्रम उत्तराखण्ड में होंगे। उत्तराखंड सरकार को रामनगर में होने वाले कार्यक्रम की सम्भावित डेट भी मिल गयी है।

इस कॉन्फ्रेन्स में लगभग 70 विदेशी प्रतिनिधिगण तथा 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे।
भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार अजय के सूद के पत्र के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 26 से 28 मार्च तक रामनगर में होने वाली G20 – CSAR (Chief Science Advisors Round Table) कॉन्फ्रेन्स के आयोजन की तैयारी के निर्देश दिए।

यह कार्यक्रम रामनगर जनपद नैनीताल में कराया जाना प्रस्तावित हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अतिथियों 26 मार्च को उत्तराखण्ड आएंगे।

सीएम के निर्देश के बाद प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने नैनीताल के आयुक्त / डीएम व यू एस नगर के डीएम को पत्र भेज आवश्यक तैयारियों के बाबत कहा है। रामनगर के अलावा ऋषिकेश में भी G 20 समिट से जुड़े कार्यक्रम होंगे।