Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजीव चंद्रशेखर बेंगलुरु में दूसरे सेमीकॉन इंडिया फ्यूचर डिजाइन रोड शो का शुभारंभ करेंगे

243
Tour And Travels

नई दिल्ली ,23 फरवरी।राजीव चंद्रशेखर शुक्रवार को बेंगलुरु में दूसरे सेमीकॉन इंडिया फ्यूचर डिजाइन रोड शो का शुभारंभ करेंगे। इस रोड शो का आयोजन स्टार्टअप, अगली पीढ़ी के नवोन्‍मेषकों तथा सेमीकंडक्टर की विशाल अंतरराष्‍ट्रीय और भारतीय कंपनियों को भारत के सेमीकंडक्टर डिजाइन इकोसिस्टम में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस श्रृंखला का पहला आयोजन पिछले साल गुजरात के कर्णावती विश्वविद्यालय में हुआ था।

दिसंबर 2021 में, केंद्र ने इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए 76,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन परिव्यय के साथ इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन की शुरुआत की थी।

राजीव चंद्रशेखर कल (23 फरवरी) रेनेसास-टीसीएस इनोवेशन सेंटर के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। वह टीसीएस भवन में डॉ. शैलेश चिट्टीपेड्डी, रेनेसास के बोर्ड के सदस्य और एन. गणपति सुब्रमण्यम, सीओओ, टीसीएस सहित दोनों कंपनियों के अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

बाद में, राजीव चंद्रशेखर ‘न्यू इंडिया फॉर यंग इंडिया: टेकेड ऑफ ऑपर्च्युनिज’ श्रृंखला के तहत बीएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। इन सत्रों का उद्देश्य युवा भारतीयों को डिजिटल क्षेत्र में नवाचारों की संभावनाएं तलाशने के लिए प्रोत्साहित करना है।

एक पूर्व चिप डिजाइनर और तकनीकी उद्यमी से राजनेता बने राजीव चंद्रशेखर देश भर के स्टार्टअप और उद्यमियों सहित युवा भारतीयों के साथ जुड़ रहे हैं। इस तरह की बातचीत के बारे में विद्यार्थियों, शिक्षाविदों और स्‍टार्टअप इकोसिस्टम के उद्यमियों की ओर से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है।