हिमाचल में स्कूटी के वीआईपी नंबर की नीलामी शुक्रवार शाम खत्म , देश राज ने 1.12 करोड़ में खरीदा एचपी99-9999
शिमला, 18फरवरी।हिमाचल में स्कूटी के वीआईपी नम्बर को हासिल करने के लिए 1 करोड़ से अध्य्क: रकम की नीलामी की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। स्कूटी के वीआईपी नम्बरों की नीलामी शुक्रवार शाम खत्म हो गई। इस नीलामी में वीआईपी नंबर एचपी99-9999 को हासिल करने वाले शख्स का खुलासा हो गया है। स्कूटी के वीआईपी नम्बर के लिए 1 करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 रुपए की सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले शख्स का नाम देश राज है। दोपहिया वाहन के नंबर के लिए इतनी अधिक रकम की बोली हिमाचल में पहली बार लगी है। बोलीदाता देश राज को अब तीन दिन के भीतर उक्त रकम की 30 फीसदी राशि जमा करवानी होगी।
हिमाचल परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप ने बताया कि विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर नीलामी की समय अवधि खत्म होने के बाद स्कूटी के नंबर एचपी99-9999 की ऑनलाइन बोली 1 करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 रुपए पर आकर रूकी है। ऑनलाइन बोली में यह नंबर देश राज के हाथ लगा है। अब उसे निर्धारित प्रक्रिया पूरी करनी होगी तथा ये रकम जमा कर वह स्कूटी का नंबर हासिल कर सकता है। उन्होंने बताया कि कोटखाई में यह नंबर लेने के लिए अब तक कुल 26 लोगों ने आवेदन किया है। नंबर लेने का रिजर्व प्राइज एक हजार रुपए रखा गया है।
बता दें कि आमतौर पर वीआईपी नंबर पाने की प्रक्रिया नीलामी के जरिए होती है। इस प्रक्रिया के तहत एक व्यक्ति जो सबसे ज्यादा बड़ी बोली लगाता है, नंबर उसका हो जाता है। कोटखाई में स्कूटी के एचपी 99-9999 नंबर की बोली 1 हजार रुपए से शुरू हुई थी, जो पिछले कल 1.12 करोड़ रुपए पहुंच गई थी। आज शुक्रवार को देश राज ने उक्त रकम की बोली के साथ ये नंबर अपने नाम कर लिया। यहां यह बात गौर करने वाली है कि स्कूटी की कीमत 70 हजार से 1 लाख रुपए तक है। यानी एक लाख की स्कूटी में मनपसंद नंबर लेने के लिए देश राज को 1 करोड़ से अधिक रकम खर्च करनी होगी। देश राज जैसे ही 1.12 करोड़ की रकम जमा कर देते हैं, तो उन्हें आरटीओ से एचपी 99-9999 नंबर मिल जाएगा।
इसके अलावा कोटखाई में एचपी 99-0005 नंबर के लिए मोहित बेदी ने 20.10 लाख की बोली लगाई है। इसी तरह एचपी 99-0009 नंबर धीरज कुमार ने 21,67,500 रुपए की बोली में हासिल किया है। एचपी99-0003 नंबर विशाल शर्मा ने 10,57,500 रुपए और एचपी 99-0004 नंबर मनीष ठाकुर ने 9,97,500 रुपए में हासिल किया है।