Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी, अंतिम जानकारी मिलने तक लगभग 52 प्रतिशत मतदान होने की खबर

209
Tour And Travels

नई दिल्ली, 16 फरवरी। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम जानकारी मिलने तक लगभग 52 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। कुछ मामूली घटनाओं को छोड़कर राज्‍यभर में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मानिक साहा और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, पूर्व मुख्‍यमंत्री मानिक सरकार पहले मताधिकार का उपयोग करने वालों में शामिल रहे। चुनाव मैदान में 22 महिलाओं समेत 259 उम्‍मीदवार अपना राजनीतिक भाग्‍य आजमा रहे हैं। ब्रू मतदाता और भारत-बांग्‍लादेश सीमा पर शून्‍य रेखा पर रह रहे मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। पुलिस महानिदेशक ने हालांकि कहा कि राज्‍य में कुल मिलाकर कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति आज तक शांतिपूर्ण बनी हुई है।