Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भूटानी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की

71
Tour And Travels

नई दिल्ली, 08 फरवरी। भूटान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वांगचुक नामग्याल के नेतृत्व में एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

राष्ट्रपति ने इस प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम भारत और भूटान के बीच बहुमुखी और अद्वितीय मित्रता को काफी महत्व देते हैं। भारत सरकार भूटान के लोगों की आकांक्षाओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप भूटान के साथ अपने उत्कृष्ट द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि भूटान की शाही सरकार को सभी के लिए समृद्धि की अपनी सोच को साकार करने में सहायता करने के लिए भारत, भूटान के साथ द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खोल रहा है। इनमें अंतरिक्ष सहयोग, स्मार्ट कृषि, युवा व खेल, स्टार्ट-अप्स, नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल विकास शामिल है।

राष्ट्रपति ने कहा कि इस साल भूटान एलडीसी (अविकसित) देशों के समूह से आगे निकल जाएगा और 2034 तक उच्च आय वाली एक अर्थव्यवस्था बनने की राह पर होगा। उन्होंने कहा कि इस रास्ते पर आगे बढ़ते हुए भूटान को भारत के रूप में हमेशा एक विश्वसनीय मित्र का साथ मिलेगा।