Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अडानी के पीछे कौन शक्ति है, मोदी सरकार संसद में चर्चा क्यों नहीं करना चाहती- राहुल गांधी

94
Tour And Travels

नई दिल्ली, 7फरवरी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर अडाणी मामले को लेकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार नहीं चाहती है कि अडाणी मामले पर संसद में चर्चा हो क्योंकि वह ‘‘डरी हुई है.’’ उन्होंने कहा कि संसद में इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कहा, ‘‘अडाणी के पीछे कौन शक्ति है, देश को पता लगना चाहिए.’’

अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है. वहीं, अडाणी समूह ने कहा है कि वह सभी कानूनों और सूचना प्रकट करने संबंधी आवश्यकताओं का अनुपालन करता है.

अडाणी प्रकरण पर विपक्षी दल लगातार केंद्र को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि अडाणी समूह के शेयरों में हालिया गिरावट एक ‘घोटाला’ है जिसमें आम लोगों का पैसा शामिल है क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय जीवन बीमा निगम और भारतीय स्टेट बैंक ने उनमें निवेश किया है.