Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मध्य प्रदेश में 11 आईएएस अफसरों के तबादले, कई जिलों के कलेक्टर बदले गए

705
Tour And Travels

भोपाल, 30जनवरी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले प्रशासनिक सर्जरी शुरू हो गई है. एमपी में ग्वालियर, उज्जैन, शिवपुरी सहित कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं, जबकि 11 IAS अफसरों के ट्रासंफर किए गए हैं. एमपी में सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने 11 IAS अफसरों का तबादला करते हुए कई जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए. तबादला सूची में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाकर भोपाल भेज दिया गया.

उनके अलावा ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भी हटा दिया गया है. उनके स्थान पर शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ग्वालियर भेजा गया है, जबकि भोपाल के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को शिवपुरी की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को खरगोन की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सिवनी कलेक्टर डॉ फटिंग राहुल हरिदास को बड़वानी कलेक्टर बनाकर भेजा गया है. खरगोन से कुमार पुरुषोत्तम को स्थानांतरित कर उज्जैन कलेक्टर बनाया गया है.

नगर निगम आयुक्त जबलपुर आशीष वशिष्ठ को अनूपपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना को उप सचिव मध्य प्रदेश शासन भोपाल ट्रांसफर किया गया है. सागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल को सिवनी कलेक्टर बनाया गया है.

IAS अफसरों की तबादला सूची के बाद अब आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर सूची जारी हो सकती है. इस तबादला सूची में एसपी से लेकर आईजी रैंक के अफसरों के नाम शामिल होने के आसार हैं. आईपीएस अफसरों की तबादला सूची में उन जिलों को शामिल किए जाने की संभावना है, जहां से जिलाधीश बदले गए हैं.