Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पाना चाहते हैं सौभाग्य तो घर की छत पर रखें ये एक चीज, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी किस्मत

97
Tour And Travels

नई दिल्ली,27 जनवरी। वास्तु शास्त्र में बहुत सी ऐसी बातों के बारे में बताया गया है जिनका पालन करने से घर में सुख-शांति आती है. अक्सर लोग जीवन में तरक्की पाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं लेकिन बावजूद इसके उन्हें सफलता हासिल नहीं होती और बार-बार नाकामयाबी का मुंह देखना पड़ता है. ऐसा कई बार वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है और वास्तु शास्त्र में इससे छुटकारा पाने के कुछ उपाय भी बताए गए हैं. वास्तु के अनुसार आपके घर की छत पर रखी एक चीज आपका जीवन बदल सकती है. यदि आप सौभाग्य पाना चाहते हैं तो छत पर सामान हमेशा सोच-समझकर ही रखें.

छत पर नहीं रखनी चाहिए ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार भूलकर भी छत पर कोई ऐसा सामान नहीं रखना चाहिए जिसकी वजह से घर में नकारात्मकता का प्रवेश हो. क्योंकि जिस घर में नकारात्मकता रहती है वहां कभी सौभाग्य व खुशियां नहीं आती. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की छत पर कभी खराब सामान, कूड़ा-कबाड़ा नहीं रखना चाहिए. क्योंकि ये चीजें नेगेजिव एनर्जी को घर में प्रवेश देती हैं और इसकी वजह से आपको जागी किस्मत भी सो जाती है. इसलिए अगर आपने भी अपने घर की छत पर कबाड़ रखा है तो बिना देर किए उसे अभी बाहर निकाल दें. क्योंकि यह कबाड़ा गरीबी और दरिद्रता की वजह बन सकता है. यहां तक कि पुराने पेपर या मैग्जीन आदि भी कभी छत पर इकट्ठा करके नहीं रखने चाहिए.

छत पर रखें ये एक चीज
अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा तो वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन करें. वास्तु के अनुसार घर की छत ब्रह्माण्डीय ऊर्जा के आवागमन का प्रमुख साधन है और इसलिए छत हमेशा साफ-सुथरी होनी चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वास होता है. वास्तु में बताया गया है कि घर की छत पर यदि पेड़-पौधे लगाए जाएं तो शुभ माना जाता है. इससे मन और वातावरण दोनों शुद्ध होते हैं. गमले में जब फूल उगते हैं तो इससे घर की शोभा तो बढ़ती ही है, साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी आती है. ये हरे-भरे पौधे आपकी सोई किस्मत को जगा सकते हैं.

02:20