Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

देशभर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया

राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों ने 5-दिवसीय समारोह के दौरान विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रमों का आयोजन किया; विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं

38
Tour And Travels

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 24 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। लैंगिक असमानता को समाप्त करने के लिए बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व पर बल देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।

मंत्रालय ने इस वर्ष, राष्ट्रीय बालिका दिवस के उत्सव के हिस्से के रूप में, इस कार्यक्रम को जनभागीदारी बनाने का निर्णय किया। इस दौरान राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और जिलों से अनुरोध किया गया कि वे 18 से 24 जनवरी, 2023 तक बालिकाओं के महत्व से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करें। इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूदा अभियान को बढ़ावा देने के लिए हैशटैग (#akamceIebratinggirlchildmwcd) की शुरूआत की गई थी।

राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों ने राष्ट्रीय बालिका दिवस-एनजीसीडी के 5-दिवसीय समारोह में विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रमों का आयोजन किया है। कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पर विशेष ग्राम सभा/महिला सभा, शपथ ग्रहण समारोह/हस्ताक्षर समारोह, घर-घर कार्यक्रम, स्कूलों (सरकारी/निजी) के साथ कार्यक्रम- बालिकाओं के महत्व पर, पोस्टर/नारा-लेखन/ड्राइंग/दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां स्कूलों में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, लड़कियों के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी मुद्दों पर टॉक शो, वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। शिक्षा, खेल के क्षेत्र में स्थानीय चैम्पियन का सम्मान/अभिनंदन किया गया।

विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय बालिका दिवस के दौरान आयोजित उत्सवों की एक झलक नीचे दी गई तस्वीरों के माध्यम से देखी जा सकती है:

1. मध्य प्रदेश

रतलाम जिला

हस्ताक्षर अभियान

image002ZJ77 Hindi News Website

शपथ ग्रहण समारोह

सिहोर ज़िला –

वृक्षारोपण-एक पौधा बेटी के नाम

image004QRDH Hindi News Website

मजिस्ट्रेट द्वारा बालिकाओं का सम्मान

2.  उत्तर प्रदेश 

बस्ती ज़िला

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालिकाओं को महत्व देने का संदेश फैलाना

image006HJJ2 Hindi News Website

image00878UM Hindi News Website

भदोही

हस्ताक्षर अभियान, नाटक और स्थानीय चैंपियन का सम्मान

image010H7J6 Hindi News Website

3. असम

शोणितपुर

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर प्रतिज्ञा माननीय सांसद और विधायक, उपायुक्त, शोणितपुर के साथ-साथ एचओडी और डीसी के अधिकार क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा ली गई थी।

image0120K8P Hindi News Website

 

स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

विद्यालय में चित्रकला का प्रदर्शन किया गया

image014K8PO Hindi News Website

बातशिपुर पंचायत, ढेकियाजुली

गतिविधियों का प्रदर्शन:

1. किशोर अधिकारिता पर विशेष ग्राम सभा

2. घरों और सामुदायिक हॉल, आंगनवाड़ी केंद्रों जैसे प्रमुख स्थानों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टिकर को चिपकाना

 

4. गुजरात

गांधीनगर जिला

गुजरात के गांधीनगर जिले में नवजात बच्ची के बीच बेबी गर्ल स्वागत किट वितरण

image016M7CJ Hindi News Website

अनाथ बालिकाओं को शिक्षा किट का वितरण

शिक्षा, खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया

image018VAM0 Hindi News Website

पौधरोपण अभियान

अमरेली ज़िला

अमरेली ज़िले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उत्सव के एक भाग के रूप में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खेल के क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धि हासिल करने वाली लड़कियों को सम्मानित किया गया।

image02014RR Hindi News Website

महसाणा ज़िला

रंगोली, चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता

 image022CV74 Hindi News Website 

5.  ओडिशा

खोरधा जिला

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 24 जनवरी 23 को हस्ताक्षर अभियान।

image0242B7V Hindi News Website

सीसीआई में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर निबंध प्रतियोगिता।

स्कूली बच्चों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर स्लोगन लेखन।

image026BCBA Hindi News Website

विभिन्न विद्यालयों में रैली निकाली गई।

6. महाराष्ट्र

वर्धा जिला

स्कूल में पोस्टर मेकिंग एक्टिविटी

image028CZP0 Hindi News Website

जन जागृति रैली