Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पहले इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन का कल नई दिल्ली में आयोजन होगा

देश के भीतर इंडिया स्टैक को अपनाने और दुनिया भर में इसके प्रसार को व्यापक बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है : इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर

190
Tour And Travels

सरकार के डिजिटल लीडर्स, उद्योग, स्टार्टअप्स / यूनिकॉर्न्स और शिक्षा जगत के प्रतिनिधि इंडिया स्टैक को उच्च प्रक्षेप पथ पर ले जाने और इसे वैश्विक बनाने के बारे में विचार-विमर्श करेंगे

जी-20 देशों और जी-20 सचिवालय के प्रतिनिधियों को भी सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है

दुनिया भर में भारत के डिजिटल सामानों को व्यापक रूप से अपनाने को सुनिश्चित करने के तरीकों और साधनों पर ध्यान केंद्रित करने वाला पहला भारत स्टैक डेवलपर सम्मेलन कल नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

इस सम्मेलन में उद्योग, सरकार, स्टार्ट-अप्स और यूनिकॉर्न्स और शिक्षा जगत के 100 से अधिक डिजिटल प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन के लिए जी-20 देशों और जी-20 सचिवालय के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास तथा उद्यमिता राज्य मंत्री, श्री राजीव चंद्रशेखर ने सम्मेलन के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि यह उद्योग और डेवलपर समुदाय को एक मजबूत स्टार्ट-अप और नवाचार ईकोसिस्टम विकसित करने और देश के भीतर तथा भारत के स्टैक उत्पादों को अन्य देशों में भी ले जाने के तरीकों और माध्यमों का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि इंडिया स्टैक डिजिटल समाधानों – आधार, यूपीआई, डिजी लॉकर, को-विन, जीईएम, जीएसटीएन का एक बहु-स्तरीय समूह है जिसने भारत में डिजिटल परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री चन्द्रशेखर ने कहा, कोविड के बादभारत जनसंख्या के पैमाने पर विकास और शासन के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग में एक प्रमुख राष्ट्र के रूप में उभरा है। हमारा ध्यान अब देश के भीतर हमारे डिजिटल सामानों के प्रसार को व्यापक बनाने और देश के बाहर उन्हें अपनाने की प्रक्रिया को व्यापक बनाने पर है।

एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री महोदय ने कहा, “हम वसुधैव कुटुम्बकम (पूरी दुनिया एक हैके सिद्धांत में विश्वास करते हैं। जो देश भारत के नेतृत्व का अनुसरण करने के इच्छुक हैंवे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इंडिया स्टैक को अपना सकते हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री महोदय ने कहा कि इंडिया स्टैक, वैश्विक सरकार शिखर सम्मेलन 2023 में ध्यान देने वाले क्षेत्रों में से एक होगा जो अगले महीने अबू धाबी में आयोजित किया जा रहा है।