Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान : मंत्री के बंगले से पीड़ित महिला को धक्के मार कर निकाला,भाजपा हमलावर

95
Tour And Travels

जयपुर , 24 जनवरी।  राजस्थान की महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के बंगले पर एक फरियादी महिला के साथ बदसलूकी करने की वीडियो सामने आई है, जिसके बाद बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई।

एक तरफ राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने में लगे हुए हैं, तो दूसरी गहलोत सरकार में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के बंगले पर एक महिला के साथ बदसलूकी करने की घटना सामने आई है।

महिला फरियादी मंत्री ममता भूपेश के आवास पर जनसुनवाई में अपनी पीड़ा लेकर आई थी, जिसको वहां मौजूद लोगों ने मंत्री के सामने धक्के देकर बाहर निकाल दिया, जिसको वीडियो साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत में गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।

बस महिला का था इतना सा गुनाह

जानकारी के मुताबिक घटना महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के सरकारी बंगले की है, जहां अपनी फरियाद लेकर पहुंची महिला का बस इतना सा गुनाह था कि वो मंत्री को अपनी पीड़ा बताते हुए थोड़ी तेज आवाज में बोल गईं, जिसके बाद मंत्री की मौजूदगी में उसको आवास से धक्के देकर बाहर निकाल दिया। घटना 18 जनवरी की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।