Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा देश में रोज़गार देने का चलाया जा रहा ऐतिहासिक अभियान

268
Tour And Travels

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकारी और गैर सरकारी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि रोजगार देने का इतना बड़ा अभियान आज तक देश के इतिहास में नहीं चलाया गया है उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है कि जो कई सालों से नियुक्तियां नहीं हो पाई और लंबित पड़ी थी उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजी से काम करके इन नियुक्तियों को किया है वह आज लखनऊ में इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार मेला नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि  विभागों में लंबे समय से नियुक्तियां नहीं हो पाई थी उनके लिए प्रधानमंत्री महोदय ने पिछले तीन चार महीने में निर्देश देकर फाइलों को क्लियर किया और नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं फिलहाल दस लाख  लोगों को नौकरियां देने का कार्यक्रम चल रहा है उन्होंने बताया कि आज भी पूरे देश में प्रधानमंत्री के माध्यम से लगभग 71 हजार  नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जो संकल्प है सरकारी क्षेत्र में रोजगार देने का और स्वरोजगार के क्षेत्र में काम करने का उसी के अनुपालन में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है. स्वरोजगार के माध्यम से सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के अवसर हैं,सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के अवसर हैं, लेकिन सरकारी क्षेत्र में भी काफी नौकरियां दी जा रहे हैं. युवाओं को नौकरी देने का और पाने का जो सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को का आभार प्रकट करते हैं.

RojgaarMelaB90P Hindi News Website

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार मेला में आज  विभागों जैसे रेलवे ,सुरक्षाबलों, रेवेन्यू , अलीगढ मुस्लिम विश्वविध्यालय , डाक सहित  अन्य विभागों में कर्मचारियों और अधिकारियों के पदों पर नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र बांटे गए. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के 192 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किएजिनमे से सबसे जादा 50 अभ्यर्थियों को  गए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी  में रोजगार नियुक्ति पत्र दिया गए . विभिन्न विभागों के  25 कर्मचारी अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.

गौरतलब है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम को संबोधित किया.

RojgaarMela290PO Hindi News Website