Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

उद्योगपति विंडलास के घर समेत 20 जगहों पर CBI के छापे, जानें क्या है मामला

72
Tour And Travels

नई दिल्ली, 19जनवरी। जमीनों की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने उद्योगपति सुधीर विंडलास पर चार मुकदमे दर्ज किए हैं। सीबीआई ने बुधवार को उनके राजपुर रोड स्थित मकान समेत 20 जगहों पर छापे मारे। बताया जा रहा है कि इन ठिकानों से सीबीआई को कोई दस्तावेज हाथ नहीं लगे हैं। चारों मुकदमों में सुधीर विंडलास समेत 20 आरोपी हैं।

सीबीआई के जनसंपर्क अधिकारी आरके गौड़ ने बताया कि सीबीआई ने मंगलवार को स्पेशल मजिस्ट्रेट सीबीआई की कोर्ट से विंडलास के घर की तलाशी का वारंट हासिल किया था। इस क्रम में सीबीआई इंस्पेक्टर मनिंदर नाथ चौधरी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर आरएस बिष्ट और कांस्टेबल निकिता बुधवार सुबह 10 बजे राजपुर रोड स्थित सुधीर विंडलास के आवास पर पहुंचे थे।

इस मकान के दूसरे तल पर सुधीर विंडलास रहते हैं। जबकि, निचले तल पर उनके भाई का आवास है। सीबीआई की टीम वहां पहुंची तो मौके पर सुधीर विंडलास मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी ने फोन पर बात कराई तो करीब एक घंटे के बाद सुधीर वहां पहुंच गए। सीबीआई टीम ने परिजनों से स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में घर के कोेने-कोने की तलाशी ली।