Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री कल झारखंड में ग्रामीण उद्यमी योजना के तहत 200 से अधिक आदिवासी महिलाओं के सम्मान समारोह में होंगे शामिल

204
Tour And Travels

रांची,18 जनवरी। कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर कल झारखंड में ग्रामीण उद्यमी योजना के तहत सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाली 200 से अधिक आदिवासी महिलाओं के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। आदिवासी समुदायों के समावेशी और सतत विकास को ध्यान में रखते हुए कौशल प्रशिक्षण बढ़ाने के लिए ग्रामीण उद्यमी योजना शुरू हुई थी।

कार्यक्रम के तहत, भारत के युवाओं को बहु-कौशल सम्पन्न और आजीविका सक्षम बनाने के लिए कार्यात्मक कौशल प्रदान करने का प्रयास किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यबल में जनजातीय समुदायों की भागीदारी पर जोर दिया है, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और उनके भौगोलिक क्षेत्रों में उनकी रिहाइश सुनिश्चित करने के लिए उनका समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।