Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

स्पिक मैके और संस्कृति मंत्रालय ने “श्रुति अमृत” के तहत ‘म्यूजिक इन द पार्क’ श्रृंखला के लिए आपस में सहयोग किया

277
Tour And Travels

स्पिक मैके इस साल संस्कृति मंत्रालय और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सहयोग से “श्रुति अमृत” नाम से अपनी बेहद लोकप्रिय ‘म्यूजिक इन द पार्क’  श्रृंखला का आयोजन कर रहा है। इसके तहत देश भर के प्रतिष्ठित कलाकार भारतीय शास्त्रीय संगीत की सुंदरता को प्रदर्शित करते हैं।

इसी कड़ी में, 2023 का पहला कार्यक्रम आज दोपहर 3 बजे नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क में हुआ।

संगीत के इस कार्यक्रम की शुरुआत सेनिया बंगश घराने की सातवीं पीढ़ी के संगीतकार अमन अली बंगश के सरोद वादन से हुई। उनका साथ अनुब्रत चटर्जी (तबला) और अभिषेक मिश्रा (तबला) ने दिया।

इसके बाद, पटियाला घराने की पद्म भूषण बेगम परवीन सुल्ताना ने हिंदुस्तानी गायन प्रस्तुत किया। अकरम खान (तबला), श्रीनिवास आचार्य (हारमोनियम) और शादाब सुल्ताना (गायन) ने  उनका साथ दिया।

स्पिक मैके- द सोसाइटी फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ, एक स्वैच्छिक युवा आंदोलन है जो भारतीय शास्त्रीय, लोक संगीत एवं नृत्य, योग, ध्यान, शिल्प, और भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं से संबंधित कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं का आयोजन करके भारतीय और विश्व विरासत के मूर्त तथा अमूर्त पहलुओं को बढ़ावा देता है। इस आंदोलन की शुरुआत 1977 में हुई और दुनिया भर के 850 से अधिक शहरों में इसकी शाखाएं हैं।