Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 के सीनियर सिटिजन केयर होम में लगी भीषण आग, दो महिलाओं की मौत

159
Tour And Travels

नई दिल्ली, 1जनवरी। दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में एक वृद्धाश्रम में रविवार सुबह आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ‘अंतरा केयर फॉर सीनियर्स’ नामक वृद्धाश्रम में आग लगने की सूचना सुबह पांच बजकर 14 मिनट पर मिली.अग्निशमन विभाग ने कहा कि दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर सुबह 6.50 बजे तक काबू पा लिया गया.आग बुझाने के अभियान में सहयोग देने वाली पुलिस ने बताया कि आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आग पर काबू पाने के बाद तीसरी मंजिल पर पूरी तरह से जली हुई दो लाशें मिलीं. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि अपराध शाखा और फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया गया है.उन्होंने बताया कि घटना में झुलसे एक वरिष्ठ नागरिक को मैक्स अस्पताल साकेत में भर्ती कराया गया है, जबकि 12 अन्य बुजुर्गों को अंतरा केयर की ओखला शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया है.चौधरी ने कहा कि आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं लग सकी है और घटना की जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक महिलाएं सीनियर सिटीजन थी जिनकी उम्र 92 और 86 थी . डीसीपी डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया है कि कुल 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया है जो अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जितने लोगों को बचाया गया है उनमें वरिष्ठ नागरिक हैं और उनके अटेंडेंट भी हैं. डीसीपी चंदन चौधरी का कहना है कि सीनियर सिटिजन केयर होम में एनओसी की जांच की जा रही है. दिल्ली दमकल विभाग ने बताया मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.