Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

महाराष्‍ट्र पुलिस ने सह अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की आत्‍महत्‍या मामले में अभिनेता शीजान खान को गिरफ्तार किया

106
Tour And Travels

मुंबई, 25दिसंबर। महाराष्‍ट्र पुलिस ने कल रात सह अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की आत्‍महत्‍या के सिलसिले में अभिनेता शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई पुलिस ने शीजान खान पर भारतीय दंड सहिता 306 के अंतर्गत आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का मामला बनाया है। शीजान खान को कल न्‍यायालय के सामने पेश किया जाएगा। इससे पहले तुनिशा शर्मा की पालघाट जिले के वसई तालुका में एक टीवी सीरियल के सेट पर कथित रूप से आत्‍महत्‍या से मृत्‍यु हो गई थी। पुलिस ने कहा है कि टीवी अभिनेत्री की हत्‍या और आत्‍महत्‍या दोनों नज़रिए से जांच की जा रही है।

तुनिशा शर्मा ने भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप फिल्‍म में पहली बार अभिनय किया था। उन्‍होंने गब्‍बर पूंछवाला, शेरे पंजाब-महाराज रणजीत सिंह और चक्रवर्ती अशोक सम्राट में भी काम किया था। उसने अभिनेत्री फितूर, बार बार देखो, कहानी-2, दुर्गारानी सिंह और दंबग में भी अभिनय किया था।