Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नफरत करने वालों का समाजिक बहिष्कार करे जनता- बेग़म नूरबानो

164
Tour And Travels

नई दिल्ली, 23दिसंबर। गुरूवार को कांग्रेस की प्रान्तीय भारत जोड़ों यात्रा रामपुर पहुंची रामपुर मे कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता और शहर अध्यक्ष नोमान खा के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पदयात्रीयों का गर्मजोशी से स्वागत किया धमोरा मे पहले ध्वजारोहण किया गया फिर अम्बेडकर पार्क मे कांग्रेस नेताओ ने डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया कार्यक्रम की मुख्यअथिति पूर्व सांसद बेग़म नूरबानो साहिबा ने यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर शुरवात की यात्रा थाना सिविल लाइन,राहें मुर्तज़ा,शाहबाद गेट,माला रोड ,नाहिद सिनेमा, नवाब गेट से होते हुए गांधी समाधि पर गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित कर यात्रा का समापन किया गया यात्रा का जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ.

इस दौरान पूर्व सांसद बेग़म नूरबानो ने कहा देश की जनता नफरत फैलाने वालों का समाजिक बहिष्कार करे देश मे नफरत के नाम पर सत्ता हासिल की जा रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से भाजपा मे खलबली मची है देश को मोहब्बत के रास्ते पर विकास के पथ पर राहुल गांधी जी की यात्रा मोहब्बत का सन्देश दे रही है पिछले चार महीने से राहुल गांधी देश जोड़ने के लिए पेदल चल रहे है वह अपने लिए नही देश की एकता के लिए चल रहे है.

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतिउर्रहमान खाँ बब्लू ने कहा रामपुर मे इस यात्रा का सन्देश घर घर जाएगा रामपुर से भी नफरत को भगाना है रामपुर की हिन्दू मुस्लिम एकता को कायम रखना है.

चौधरी असलम मियां ने कहा देश को तोड़ने वालों को मुंहतोड़ जवाब है भारत जोड़ों यात्रा है राहुल गांधी देश की आवाज़ है वह देश के मुद्दों को जनता के बीच रख रहे है.

ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा वक्त बदलाओ का है जनता कांग्रेस से जुड़ रही है राहुल गांधी से देश की जनता सीधे संवाद कर रही है.

शहर अध्यक्ष नोमान खा ने सभी पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया
इस मौके पर पूर्व विधायक अफ़रोज़ अली खा,पूर्व पालिका अध्यक्ष रेशमा बी,,अरशद अली खा गुड्डू,सचिन त्रिवेदी,मामुन शाह खा,बाबर अली खा,दुर्गेश मौर्या,बालम खा,महफूज़ खा,बाबू फ़ौजी,हसीब खा,ओमकार सिंह,सुखराज सिंह,चौधरी शमीम अहमद,कलीम अहमद,शप्पु अन्सारी,महेन्द्र यदुवंशी,मास्टर फिरोज़ खा,लल्लन खा,शारिक़ जापानी,एकलव्य वाल्मीकि,दामोदर सिंह गंगवार,इकबाल खा,नादिश खा,शैज़ी सैफी,एजाज खा,शारिब अली खा,आमिर कुरेशी,आमिर सैफी,शाहज़ेब सैफी,देवकीनन्दन मौर्या,हसरत खा,रईस खा,इलयास खा,फैसल हसन,एजाज खा,शाज़मान आर्यन,मुश्ताक अली,इदरीस हुसैन,मुजीब खा,अहमद शाह,अकरम,महरबान अली,अंकुश अग्रवाल,रहमान अली,इमरान खा,अदील मियां,सालिम खा,यावर खा,वासिक़ अली,आलिम हुसैन आदी मौजूद रहे.