Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

देश की प्रतिभाओं को जे पी अवार्ड से सम्मानित किया गया

83
Tour And Travels

नई दिल्ली, 23दिसंबर। लोकनायक जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के तत्वावधान में आज इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के कमला देवी सभागार में कला, साहित्य, संस्कृति, खेल, पर्यावरण, शिक्षा, संगीत, फिल्म, समाज सेवा, सामाजिक समरसता, विज्ञान, तकनीक एवं प्रौद्योगिकी, विधि, उद्योग, चिकित्सा,मीडिया व पत्रकारिता आदि विभिन्न विधाओं में देश का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को जे पी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात पर्यावरणविद,चिपको आंदोलन के प्रणेता, मैग्सेसे, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता आदि अनेकों पुरस्कार – सम्मानों से सम्मानित श्री चंडी प्रसाद भट्ट, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डा०संदीप पाण्डेय, प्रख्यात वैज्ञानिक एवं इसरो के पूर्व निदेशक डा० अभय कुमार एवं मुंबई हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री बी० जी० कोल्से को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा भूगर्भ विज्ञानी,पर्यावरणविद एवं ई एस डी ए के महासचिव डा० जितेंद्र नागर, अध्यक्ष, उ० प्र० नियंत्रण बोर्ड ( महिला एवं बाल विकास
विभाग) मोहम्मद कमर आलम,
अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पूर्व हाकी खिलाड़ी श्री महेन्द्र पाल सिंह, पद्मविभूषण डा० सरोजा
वैद्यनाथन,पद्मविभूषण श्री राम सुतार, कला एवं संस्कृति विभाग,
मोहन लाल सुखाड़िया विश्व विद्यालय, उदयपुर के डा० धर्मवीर वशिष्ठ, संस्थापक,देवात्री फाउंडेशन की डा० अंशु गुप्ता,
पद्मश्री डा० ऊषा किरण खान,
संस्थापक, कलिंग विश्वविद्यालय डा० अच्युत सामंत, प्रख्यात पत्रकार एवं पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक दूरदर्शन श्री सुधांशु रंजन, सुप्रसिद्ध लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री अरविन्द मोहन, नेशनल कंज्यूमर कोआपरेटिव फैडरेशन लि० के चेयरमैन श्री विशाल सिंह, पूर्व सांसद ,उद्योगपति एवं संस्थापक, एस.आई.एस.श्रीआर०के०सिन्हा एवं गीतकार श्री रोहन कपूर को लोकनायक जयप्रकाश राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पद्मविभूषण डा०सोनल मान सिंह, पद्मश्री शोभना नारायण, प्रख्यात समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर, सांसद श्री जनार्दन सिंह सिगरीवाल, उपभोक्ता मामले भारत सरकार के सचिव श्री रोहित सिंह, इंडिया न्यूज़ चैनल के प्रबंध संपादक श्री राणा यशवंत वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद श्री ज्ञानेन्द्र रावत , सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त महानिदेशक श्री संजीव सहगल , पूर्व सांसद श्री महावल मिश्रा , लायन पवन कंसल , अध्यक्ष , जगदंबा कैटलरी , डॉ गौरब गुप्ता , अध्यक्ष , जी टी टी सी आई आदि देश की अनेकों जानी-मानी हस्तियों, बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।
समारोह के प्रारंभ में आयोजक लोकनायक जय प्रकाश अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के महासचिव श्री अभय सिन्हा एवं लोकनायक जयप्रकाश राष्ट्रीय कला एवं संस्कृति फाउंडेशन के महासचिव अरविंद ओझा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए केन्द्र के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और आश्वासन दिया कि केन्द्र जयप्रकाश जी के सपनों को पूरा करने की दिशा में कोई कोर कसर नहीं रखेगा। समारोह में अतिथियों ने अपने सम्बोधन में केन्द्र के महासचिव श्री अभय सिन्हा के प्रयासों की सराहना करते हुए जयप्रकाश जी को देश के महान सपूत की संज्ञा दी और कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हम उनके विचारों का प्रचार-प्रसार करें और उन्हें जन-जन तक पहुंचायें।
भवदीय

अभय सिन्हा
राष्ट्रीय महासचिव
लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र