Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बना रहा था फर्जी आर्मी कैप्टन, 12 लोगों से ठगे लाखों रुपये

219
Tour And Travels

नई दिल्ली, 22दिसंबर। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंकित मिश्रा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को कैप्टन बनकर सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लोगों को ठगा था. उसे बुधवार देर रात पीजीआई चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया.

एसटीएफ को मिल्रिटी इंटेलिजेंस (एमआई) से इसकी सूचना मिली थी. एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी की पहचान 40 वर्षीय अंकित मिश्रा के रूप में हुई है, जो सेना की वर्दी में सेना की कैंटीन के बाहर घूमता था.

डीसीपी ने आगे बताया, ‘पोशाक में एक असली सेना अधिकारी जैसा दिखने वाला मिश्रा तीन साल से यह ठगी कर रहा है. वह नौकरी करने वालों से 10-10 लाख रुपये की मांग करता था. आर्मी कैंटीन में लिपिक के पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए उसने हाल ही में संतकबीर नगर निवासी बलिराम से 5 लाख और एटा निवासी राहुल से 5 लाख रुपये लिए थे.’ फर्जी नियुक्ति पत्र लेने के लिए दोनों को कैंटीन के बाहर बुलाया गया था.

उन्होंने कहा, ‘दोनों को 6 लाख रुपये लाने के लिए कहा गया था, लेकिन वे पैसे की व्यवस्था नहीं कर सके. मिश्रा ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र की फोटोकॉपी दिखाई और उनसे कहा कि एक बार जब वे राशि का भुगतान कर देंगे, तो पत्र उनके आवासीय पते पर भेज दिए जाएंगे.’

एसपी ने कहा कि मिश्रा की पत्नी राज्य पुलिस विभाग में काम करती हैं. आरोपी ने बताया कि उसने पिछले दो साल में 12 लोगों को ठगा है.