Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

श्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में 1800 करोड़ रुपये की लागत से आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

204
Tour And Travels

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार, सांसद डॉ. सुभाष भामरे, श्री हेमंत गोडसे, विधायकों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में 1800 करोड़ रुपये की लागत से 226 किलोमीटर लंबी आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

 

 

इन राजमार्ग परियोजनाओं से इस जिले में परिवहन सुलभ एवं सुरक्षित होगा, ईंधन एवं समय की बचत होगी और इसके साथ – साथ प्रदूषण भी कम होगा। ये परियोजनाएं कृषि और हस्तशिल्प व्यवसाय को स्थानीय बाजारों तक आसानी से पहुंचने और ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ने में मदद करेंगी। साथ ही, इनके माध्यम से नए उद्योग और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।