Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

टाटा सन्स के अध्यक्ष श्री नटराजन चंद्रशेखरन ने काशी तमिल संगमम का दौरा किया

86
Tour And Travels

टाटा सन्स के अध्यक्ष श्री नटराजन चंद्रशेखरन ने आज ‘काशी तमिल संगमम्’ के आयोजन स्थल बीएचयू एम्फीथिएटर मैदान का दौरा किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001TM9I.jpg

इस अवसर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति श्री सुधीर कुमार जैन ने उन्हें ‘काशी तमिल संगमम्’ का स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं, श्री चंद्रशेखरन ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए सभी स्टॉलों का दौरा किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002TH4X.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0038UPA.jpg

टाटा सन्स के अध्यक्ष ने ‘काशी तमिल संगमम्’ में शामिल होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। श्री चंद्रशेखरन ने कहा, “काशी व तमिलनाडु का संबंध हजारों वर्षों से है और साहित्य, कला, संस्कृति व भोजन के विभिन्न रूपों में इस संबंध का प्रदर्शन काफी सराहनीय है। यह काशी और तमिलनाडु के बीच एकीकरण को बढ़ावा देगा।” उन्होंने आगे कहा कि यह एक शानदार पहल है और वास्तव में ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ की भावना का प्रतिनिधित्व करती है।