Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस और वन्यजीव संरक्षण दिवस मनाया गया

132
Tour And Travels

राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, नई दिल्ली (दिल्ली चिड़ियाघर) ने केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सहयोग से कल “अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस” ​​​​और “वन्यजीव संरक्षण दिवस” ​​​​मनाया। “अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस” ​​​​और “वन्यजीव संरक्षण दिवस” ​​​​मनाने के पीछे का उद्देश्य वर्तमान पीढ़ी के बीच वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है।

image00190E8 Hindi News Website

इन दिवसों के मनाए जाने के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु राष्ट्रीय प्राणी उद्यान और केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की एक टीम ने नई दिल्ली के जोरमल पेरिवाल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर ब्लाइंड का दौरा किया और 175 दिव्यांग स्कूली छात्रों से बातचीत की। वन्य जीव संरक्षण शपथ में सभी दिव्यांग स्कूली छात्रों ने भाग लिया। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान और केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा ‘वन्यजीव संरक्षण और चिड़ियाघरों की भूमिका’ और ‘चीता- एक प्रमुख प्रजाति और खाद्य वेब’ विषय  पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिया गया। इन विशेषज्ञ व्याख्यानों के आयोजन का लक्ष्य वन्यजीव संरक्षण, प्रमुख प्रजातियों और चरागाह के इकोसिस्टम में चीता की भूमिका के महत्व को समझने के लिए इन युवाओं के मन में जिज्ञासा पैदा करना है। छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह वितरित किए गए।