Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मध्य प्रदेश: कमल नाथ के करीबी नरेंद्र सलूजा बीजेपी में शामिल

375
Tour And Travels

भोपाल, 26नवंबर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के करीबियों में गिने जाने वाले नरेंद्र सलूजा ने भाजपा का दामन थाम लिया है. सलूजा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक सहित मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष जैसे पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सलूजा को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख लोकेंद्र पाराशर राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

बीते कुछ दिनों से सलूजा को पार्टी ने किनारे कर दिया था और उनकी कमलनाथ से भी दूरियां बढ़ गई थी. इतना ही नहीं कमलनाथ ने सलूजा को मीडिया समन्वयक के पद से भी मुक्त कर दिया था. मगर बाद में हुए फेरबदल के चलते सलूजा को फिर यह जिम्मेदारी मिल गई थी. बीते कुछ दिनों से सलूजा पार्टी के कार्यालय भी नहीं आ रहे थे और यह कहा जा रहा था कि कमलनाथ ने नाराजगी जताकर उन्हें छुट्टी पर भेज दिया था.

पार्टी के पदाधिकारी का कहना है कि सलूजा की गतिविधियां काफी लंबे समय से संदिग्ध चल रही थी और कमलनाथ तक इस बात की जानकारी थी कि वे पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. लिहाजा पार्टी उन्हें तमाम पदों से हटाने की भी तैयारी में थी.