Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने न्यूजीलैंड के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की

76
Tour And Travels

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने आज न्यूजीलैंड के एक प्रतिनिधमंडल के साथ मुलाकात की। बैठक में सम्मिलित होने वालों में श्री फिल गॉफ, श्री मैथ्यू रॉबसन, श्री दलजीत सिंह, श्री लाली रनवीर सिंह और श्री अनुराग शर्मा शामिल थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2022-11-23at1.10.29PMZ27A.jpeg

 

बैठक में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सुश्री रिनछन ल्हामो, विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री प्रतिमा त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को आयोग के कार्य-कलाप और उसके अधिकार-क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। उन्हें अवगत कराया गया कि आयोग अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव जैसे मुद्दों के अलावा उनकी शिक्षा और रोजगार के लिये काम करता है। प्रतिनिधिमंडल ने न्यूजीलैंड में अल्पसंख्यकों की परिस्थिति, उनकी समस्याओं और समाधान करने की प्रणाली के बारे में बताया। दोनों देशों के बीच संवाद और विचारों का आदान-प्रदान लाभप्रद रहा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2022-11-23at1.10.30PMR902.jpeg