शिमला , 6नवंबर। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. भाजपा ने राज्य में महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र जारी किया. जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया. नड्डा ने कहा कि छठी से 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल मिलेगी, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश में गैरकानूनी इस्तेमाल को रोकने के लिए वक्फ संपत्तियों का सर्वेक्षण कराएगी. नड्डा ने समान नागरिक संहिता लागू करने, चरणबद्ध तरीके से आठ लाख रोजगार सृजित करने और पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया.
जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र 11 वचन हैं. ये वादे समाज में समानता लाएंगे.ये वादे हमारे नौजवानों और किसानों को ताकत देंगे, बागवानी को मजबूती देंगे, सरकारी कर्मचारियों को न्याय दिलाएंगे और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि किसान भाई सेब के पैकेजिंग में जो सामग्री इस्तेमाल करते हैं उसके लिए GST 12 फीसद होगी और अतिरिक्त GST राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता लाएगी. इसके लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा.
जेपी नड्डा ने दावा किया कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने जो वादा किया था उसे पूरा किया गया है. विकास के एक नए आयाम को हमने स्थापित किया है. बुलंद इरादों के साथ हिमाचल की जनता की सेवा की गई है. उन्होंने कहा कि अगले 10 सालों में धार्मिक स्थानों के आसपास आधारभूत संरचना और परिवहन को विकसित करने के लिए शक्ति योजना लागू होगी. नड्डा ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य है कि हिमाचल प्रदेश में हर बार सरकार बदलने की प्रवृत्ति रोकी जाए. हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा.