Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सेना प्रमुख ने सिक्किम की उत्तरी सीमाओं पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की एवं सैनिकों के साथ दीपावली मनाई

82
Tour And Travels

थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने दिनांक 23 और 24 अक्टूबर 2022 को उत्तरी बंगाल और सिक्किम के सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य स्टेशनों का दौरा किया । उन्होंने दीपावली के अवसर पर सभी सैनिकों को बधाई दी और सिक्किम की उत्तरी सीमाओं पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी की । सेना प्रमुख ने उच्च स्तर की सैन्य अभियानगत दक्षता और मनोबल बनाए रखने के लिए सैनिकों की सराहना की ।

सेना प्रमुख ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास की गति पर संतोष व्यक्त किया । उनके साथ पूर्वी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता और त्रिशक्ति कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच भी थे ।

दिनांक 23 अक्टूबर को सुकना मिलिट्री स्टेशन पहुंचने पर, सेना प्रमुख ने दीपावली की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में सैनिकों के साथ बातचीत की, जिसमें भारत की सांस्कृतिक विरासत और विविधता में एकता का प्रदर्शन किया गया । सेना प्रमुख ने सैनिकों की उनके समर्पण के लिए सराहना की और दीपावली के अवसर पर सेना की सभी रैंकों और परिवारों को शुभकामनाएं दीं । सेना प्रमुख ने माउंट जोनसांग और माउंट डोमखांग के शिखर पर पहुंचने वाली पर्वतारोहण टीम की और हाल ही में महू में आयोजित स्किल एट आर्म्स प्रतियोगिता में त्रिशक्ति कोर की शूटिंग टीम की सराहना की ।

दिनांक 24 अक्टूबर को आर्मी कमांडर और जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के साथ सेना प्रमुख ने उत्तर और पूर्वी सिक्किम में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया । सिक्किम सेक्टर में उत्तरी सीमाओं पर तैनात फील्ड संरचनाओं की सैन्य अभियानगत स्थिति और तैयारियों की समीक्षा करते हुए, सेना प्रमुख ने संतोष व्यक्त किया और सैनिकों को सभी प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया । दीपावली के अवसर पर जवानों को बधाई देते हुए सेना प्रमुख ने उनके साथ मिठाइयां बांटी । सेना प्रमुख ने जवानों को उनके पेशेवराना अंदाज और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए भी बधाई दी ।

001

IMG 20221024 WA0048PJJO Hindi News Website