Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, एफएसएसएआई एवं एनएफएसयू ने पूरक आहार के लिए परीक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए

114
Tour And Travels

इस एमओयू से पूरक पोषाहार में मौजूद प्रतिबंधित पदार्थों के कारण अनजाने में डोपिंग का शिकार होने के बारे में अवगत कराने और जागरूकता बढ़ाने से एथलीट और एथलीट-सहायक कर्मी लाभान्वित होंगे

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस), भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) ने आज श्रीमती सुजाता चतुर्वेदी, खेल विभाग, एमवाईएएस; श्रीमती रितु सेन, महानिदेशक, नाडा; और मंत्रालय, एफएसएसएआई एवं एनएफएसयू के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पूरक आहार के लिए परीक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001AKGB.jpg

 

इस एमओयू पर श्री विमल आनंद, निदेशक (खेल), एमवाईएएस; श्रीमती स्वीटी बेहरा, निदेशक, एफएसएसएआई; और श्री सी.डी. जडेजा, कार्यकारी रजिस्ट्रार, एनएफएसयू ने हस्ताक्षर किए। यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकारी पहल की दिशा में आरंभिक निश्चित कदमों में से एक है। आने वाले वर्षों में भारत इस तरह के परीक्षण केंद्र की उपलब्धता के मामले में एक क्षेत्रीय दिग्‍गज बनने की ओर अग्रसर है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002ZPNO.jpg

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम का उल्‍लेख करते हुए कहा, ‘‘इस एमओयू से पूरक पोषाहार में मौजूद प्रतिबंधित पदार्थों के कारण अनजाने में डोपिंग का शिकार होने के बारे में अवगत कराने और जागरूकता बढ़ाने से एथलीट और एथलीट-सहायक कर्मी लाभान्वित होंगे। एनएफएसयू में स्थापित होने वाले इस केंद्र से न केवल देश मेंबल्कि पूरे क्षेत्र में समस्‍त हितधारकों को काफी मदद मिलेगी। यह कदम आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रिय आदर्शों में से एक है।’’ उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि आज हस्‍ताक्षरित इस एमओयू से वैश्विक स्तर पर खेलों में उत्कृष्टता की तलाश में काफी मदद मिलेगी।

यह भारत सरकार द्वारा हाल ही में अधिनियमित राष्ट्रीय डोपिंग रोधी अधिनियम2022 को लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अधिनियम की एक महत्वपूर्ण विशेषता पूरक पोषाहार लेने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं या तौर-तरीकों को अपनाना हैताकि खिलाड़ियों को अनजाने में डोपिंग का शिकार होने से बचाया जा सके।

पूरक आहार दरअसल वे पदार्थ होते हैं जिनका उपयोग आहार में पोषक तत्वों को शामिल करने या स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है। इसमें विटामिनखनिजजड़ी-बूटियांवनस्पतिएंजाइमअमीनो एसिड या अन्य आहार सामग्री शामिल हैं। ये विभिन्न रूपों में उपलब्‍ध कराए जाते हैं जिनमें टैबलेटकैप्सूलगमिस एवं पाउडरऔर इसके साथ ही पेय और एनर्जी बार शामिल हैं।

पूरक आहार से वे एथलीट भी लाभान्वित हो सकते हैं जिन्हें वजन बढ़ाने या किसी ज्ञात पोषक पदार्थ की कमी को दूर करने की आवश्यकता होती है। कुछ सामान्य पूरक आहार दरअसल ऐसे एर्गोजेनिक एड्स के रूप में कार्य करते हैं जो ऊर्जा उत्पादन और रिकवरी को तेज कर देते हैं।

पूरक पोषाहार में दरअसल बिना लेबल वाले ऐसे पदार्थ भी हो सकते हैं जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा हर साल प्रकाशित किए जाने वाले प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल हैं। वे अनजाने में डोपिंग उल्लंघनों के लिए एक संभावित स्रोत हैंजिस वजह से अच्छे इरादे वाले श्रेष्ठ एथलीटों पर भी गंभीर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

प्रतिबंधित पदार्थों की सूची अत्यंत विस्तृत है और इसमें औषधीय एवं गैर-औषधीय दोनों ही प्रकार के पदार्थों की एक विस्तृत विविधता शामिल है। प्रोफेशनल एथलीटों को हर दिन तीव्र शारीरिक ओवरलोड का सामना करना पड़ता है। वे एक संबंधित या उपयुक्‍त भोजन प्रणाली को अपनाते हैं और विशिष्ट पूरक आहार लेते हैंजो प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के बीच बेहतर ढंग से रिकवरी के लिए अत्‍यंत आवश्यक है। हालांकि, “गैर-प्रतिबंधित” पूरक आहार का उपयोग हमेशा पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता है। पूरक आहार के उपयोग से जुड़े जोखिमों में से एक खतरा अनजाने में डोपिंग का शिकार होने का जोखिम है जो दरअसल दूषित उत्पादों के उपयोग से उत्पन्न होती है। पूरक आहार में अघोषित यौगिकों का शामिल होना दरअसल गंभीर चिंता का विषय है। पूरक आहार में प्रतिबंधित पदार्थ की अनुपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भारत में अब तक कोई भी परीक्षण केंद्र उपलब्ध नहीं है।

इस कमी को दूर करने और खिलाड़ियों के लिए गुणवत्तापूर्ण पूरक आहार सुनिश्चित करने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के सहयोग से राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालयअहमदाबाद में एक परीक्षण केंद्र स्‍थापित करने के लिए आज एक बड़ा कदम उठाया गया है। इस सहमति पत्र (एमओयू) से इस लक्ष्य को हासिल करने में काफी मदद मिलेगी।