Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भारतीय नौसेना का जहाज तरकश इब्सामार VII के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचा

155
Tour And Travels

आईएनएस तरकश दिनांक 10 से 12 अक्टूबर 2022 तक भारतीयब्राजील एवं दक्षिण अफ्रीकी नौसेनाओं के बीच एक संयुक्त बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास आईबीएसएएमएआर के सातवें संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट गकेबेरहा (जो पोर्ट एलिजाबेथ के रूप में भी जाना जाता है) पहुंचा।

आईबीएसएएमएआर (आईबीएसएएमएआर VI) का पिछला संस्करण सिमंस टाउन, दक्षिण अफ्रीका में दिनांक 01 से 13 अक्टूबर 2018 तक आयोजित किया गया था।

भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व तेग क्लास गाइडेड मिसाइल फ्रिगेटआईएनएस तारकशएक चेतक हेलीकॉप्टर और मरीन कमांडो फोर्स (मार्कोस) के कर्मियों द्वारा किया जाता है।

आईबीएसएएमएआर VII के बंदरगाह चरण में पेशेवर आदान-प्रदान जैसे क्षति नियंत्रण और अग्निशमन अभ्यास, वीबीएसएस/क्रॉस बोर्डिंग व्याख्यान और विशेष बलों के बीच बातचीत शामिल है।

संयुक्त समुद्री अभ्यास समुद्री सुरक्षा, संयुक्त अभियानगत प्रशिक्षण, सर्वोश्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करने और सामान्य समुद्री खतरों को दूर करने के लिए अंतर-संचालन क्षमता को मजबूत करेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pics(2)(2)ZQ0N.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pics(3)VF4E.jpeg