प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रोश हशनाह के अवसर पर इजराइल के प्रधानमंत्री यायर लैपिड, इजराइल के मैत्रीपूर्ण लोगों और दुनिया भर के यहूदी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;
“मेरे दोस्त @yairlapid, इजराइल के मैत्रीपूर्ण लोगों और दुनिया भर में यहूदी समुदाय के लोगों को रोश हशनाह की हार्दिक बधाई। नया साल सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि लाए। शाना तोवा!”