केंद्रीय सूचना और प्रसारण, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर 20 सितंबर, 2022 को 65वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में दोआबा कॉलेज जालंधर के छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगे
श्री अनुराग सिंह ठाकुर सत्र 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लगभग 552 छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगे
श्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे और दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। श्री चंदर मोहन- अध्यक्ष, दोआबा कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्षीय भाषण देंगे। इसके अलावा प्राचार्य डॉ. प्रदीप भंडारी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। दोआबा कॉलेज जालंधर उत्तर भारत का एक बहु संकाय सह-शैक्षिक स्नातकोत्तर अग्रणी संस्थान है। दोआबा कॉलेज को एनएएसी द्वारा ए+ ग्रेड साइकिल-II के साथ भव्य रूप से पुनः मान्यता प्राप्त है। दोआबा कॉलेज लगातार विकास के नए मुकाम हासिल कर रहा है। यूजीसी ने कॉलेज को ‘पोटेंशियल फॉर एक्सीलेंस’ के साथ प्रतिष्ठित (सीपीई) कॉलेज का दर्जा दिया है। कॉलेज को 2017 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के डीबीटी द्वारा स्टार कॉलेज का भी दर्जा प्राप्त हुआ है। कॉलेज 81 से अधिक वर्षों से इस क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर रहा है। दोआबा कॉलेज ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत जालंधर का पहला कैंपस सामुदायिक रेडियो राब्ता 90.8 मेगाहर्ट्ज सफलतापूर्वक स्थापित करके अपनी प्रतिष्ठित जगह बनाई है।