![Tour And Travels](https://www.saahassamachar.in/wp-content/uploads/2024/08/image-3.jpg)
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा –
“मैं गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
पारंपरिक उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी बुद्धि एवं समृद्धि के देवता भगवान गणेश का जन्मोत्सव है। भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में बेहद पूजनीय, श्री गणेश जी का आह्वान भक्तों द्वारा हर शुभ कार्य की शुरुआत में किया जाता है।
भारत की समग्र संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाला गणेश चतुर्थी का त्योहार जाति, पंथ, धर्म और क्षेत्र की सीमाओं से ऊपर उठकर मनाया जाता है। इस अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि की कामना करता हूं।”