Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आईएफएस, डीईए और महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य अवसंरचना आउटरीच कार्यशाला – मुंबई चैप्टर आयोजित

296
Tour And Travels

देश भर में अवसंरचना परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए शहरी विकास विभाग, महाराष्ट्र सरकार के साथ साझेदारी में वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के अधीन स्थापित अवसंरचना वित्त सचिवालय (आईएफएस) ने महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकारों के साथ मिलकर 22 अगस्त 2022 को ट्राइडेंट होटल, नरीमन प्‍वाइंट, मुंबई में अवसंरचना पर एक केंद्रित कार्यशाला आयोजित की।

 

image001TIOU Hindi News Website

 

प्रमुख अवसंरचना मंत्रालयों के साथ मिलकर राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ प्रस्‍तावित कार्यशालाओं की श्रृंखला में यह पहली कार्यशाला है, जिसका उद्देश्य विशाल अवसंरचना परियोजनाओं को शुरू करने में परियोजना अधिकारियों के सामने आने वाले जमीनी या बुनियादी मुद्दों को भलीभांति समझना है।

कार्यशाला के तहत प्रमुख अवसंरचना केंद्रीय मंत्रालयों जैसे कि आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, बिजली मंत्रालय, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, और उनकी कार्यान्वयन एजेंसियों जैसे कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल), सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीटीयूआईएल) के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं।