Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्रधानमंत्री ने मन की बात के लिए विचार और सुझाव आमंत्रित किए

81
Tour And Travels

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त 2022 को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के आगामी एपिसोड हेतु लोगों को विचार और इनपुट साझा करने के लिए आमंत्रित किया है। विचार MyGov, Namo ऐप पर साझा किये जा सकते हैं, या 1800-11-7800 नंबर डायल करके संदेश रिकॉर्ड किये जा सकते हैं।

MyGov आमंत्रण को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“28 अगस्त के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए विचारों और इनपुट की प्रतीक्षा में हूँ। MyGov या NaMo ऐप पर अपने विचार लिखें। वैकल्पिक रूप में, 1800-11-7800 डायल करके संदेश रिकॉर्ड करें।

https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-28th-august-2022/?target=inapp&type=group_issue&nid=333371