Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति महामहिम इमैनुएल मैक्रों के बीच टेलीफोन पर बातचीत

185
Tour And Travels

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज फ्रांसीसी गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने फ्रांस में जारी सूखे और जंगल की आग को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की।

दोनों राजनेताओं ने रक्षा सहयोग परियोजनाओं और असैन्य परमाणु ऊर्जा में सहयोग समेत वर्त्तमान में चल रही द्विपक्षीय पहलों की समीक्षा की।

उन्होंने वैश्विक खाद्य सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक चुनौतियों पर भी चर्चा की।

दोनों राजनेताओं ने हाल के वर्षों में भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की प्रगाढ़ता और मजबूती पर संतोष व्यक्त किया तथा सहयोग के नए क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करने के लिए मिलकर काम करने को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।