Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रक्षा राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की

81
Tour And Travels

समारोह की तैयारियों में जुटे एनसीसी कैडेट्स को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने 11 अगस्त, 2022 को नई दिल्ली के लाल किले में 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग ले रहे एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया। इन कैडेटों को देश के सभी जिलों से चुना गया है।

कैडेट्स को संबोधित करते हुए श्री अजय भट्ट ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले योद्धा हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को भावी सैनिक बताया जो इस देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए एक मजबूत स्तंभ होंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इनमें से कुछ कैडेट विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष पदों पर पहुंचकर देश का नाम रोशन करेंगे।

रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और अपनी ऊर्जायुक्त आवाज से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को प्रधानमंत्री के संदेश के सार को अपने जीवन में पूरी ईमानदारी के साथ लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उनके उत्साह और मनोबल की सराहना की और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

रक्षा राज्य मंत्री ने लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया और एनसीसी कैडेट्स, संबंधित अधिकारियों और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के प्रयासों की सराहना की।