Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

श्री अमित शाह राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शुरुआत के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित पहलों का शुभारंभ करेंगे

224
Tour And Travels

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शुरुआत के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 29 जुलाई, 2022 को केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित कई नई पहलों का शुभारंभ करेंगे। शिक्षा राज्य मंत्री श्री सुभाष सरकार, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, श्री राजकुमार रंजन सिंह और कौशल विकास राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली स्थित डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा और इसे यू-ट्यूब एवं शिक्षा मंत्रालय के अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखा जा सकता है।

शुभारंभ की जाने वाली पहलों में डिजिटल शिक्षा, नवाचार, शिक्षा एवं कौशल विकास में सामंजस्‍य, शिक्षक प्रशिक्षण और आकलन जैसे क्षेत्रों सहित शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्षेत्रों के पूरे दायरे को शामिल किया जाएगा। विभिन्‍न पहलों के शुभारंभ के अलावा इस आयोजन के दौरान विद्यार्थि‍यों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्‍तुति दी जाएगी और इसके साथ ही गणमान्यजनों द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित किया जाएगा। इस दौरान विचार-विमर्श राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के विभिन्‍न चरणों पर भी केंद्रित होगा।