Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भारतीय नौसेना के हेलीकाप्टरों ने एलुरु के बाढ़ग्रस्त गांवों में राहत एवं बचाव अभियान चलाया

306
Tour And Travels

गोदावरी नदी में भारी बाढ़ के कारण बचाव और राहत कार्यों के लिए एलुरु जिला प्रशासन से प्राप्त अनुरोध के बाद भारतीय नौसेना ने दिनांक 14 जुलाई 2022 को विशाखापत्तनम में आईएनएस देगा से दो मीडियम-लिफ्ट यूएच3एच हेलीकॉप्टरों को वेलैरपाडु मंडल में कोइदा (7 बस्ती क्षेत्र) और कटकूर (9 बस्ती क्षेत्र) के जल से घिरे क्षेत्रों में मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए लॉन्च किया।

हेलीकॉप्टरों ने आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाएं, दूध, ब्रेड आदि समेत राहत सामग्री को जल से घिरे ग्रामीणों के लिए नीचे गिराया। राजमुंदरी हवाईअड्डे से संचालित हेलीकॉप्टरों द्वारा अब तक 2000 किलोग्राम से अधिक राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। राहत कार्य शुक्रवार को भी जारी रहेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/14JH9S.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/150RT3.jpg