Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

खानों की सफल नीलामी के लिये राज्यों को प्रोत्साहन दिया जायेगा – श्री प्रह्लाद जोशी

283
Tour And Travels

खान मंत्रालय का आजादी का अमृत महोत्सव प्रतीक सप्ताह समारोह आरंभ

केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि खानों की सफल नीलामी के लिये राज्य सरकारों को और जिन्होंने संभावित खनिज ब्लॉकों को चिह्नित किया है, उन्हें प्रोत्साहन दिया जायेगा। श्री जोशी ने कहा कि सफल राज्यों को कल नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खान तथा खनिज सम्मेलन के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001Y6IM.jpg

श्री प्रह्लाद जोशी आज खान मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव प्रतीक सप्ताह का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री श्री अमित शाह इस एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002TTF6.jpg

आजादी का अमृत महोत्सव प्रतीक सप्ताह समारोहों में हिस्सा लेते हुये खान मंत्रालय में सचिव, श्री आलोक टंडन ने कहा कि देशभर में सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम/मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालय 11 से 17 जुलाई, 2022 तक प्रतीक सप्ताह मनायेंगे।