Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आरपीएफ ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

212
Tour And Travels

देश भर में 75 विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल रैलियों को झंडी दिखाकर रवाना किया

स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के लिए आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से स्वतंत्रता सेनानियों या उनके परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया गया

भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष, आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए भारत के स्वतंत्रता संग्राम की गाथा को सम्मानित करते हुए पूरा देश उत्सव मना रहा है। दुनिया भर के लोग विभिन्न क्रियाकलापों और कार्यक्रमों के माध्यम से भारत के अदम्य  उत्साह और सुनिश्चित भविष्य के लक्ष्य तक पहुंचने में इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का स्मरण कर रहे हैं। आरपीएफ भी 1 जून से इस उत्सव को मना रहा है, जो 14 अगस्त (75 दिन) तक चलेगा।

आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के एक हिस्से के रूप में, देश भर के 75 विभिन्न स्थानों से आरपीएफ के कार्मिकों द्वारा मोटरसाइकिल रैलियों को 01.07.2022 को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली 16 स्थानों पर उनके जोनल मुख्यालय की ओर जाएगी और वहां से वे भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित 4 प्रतिष्ठित स्थानों यानी उत्तर में जलियांवाला बाग, अमृतसर, पूर्व में भितिहारवा आश्रम, चंपारण, दक्षिण में हुसैन सागर झील, हैदराबाद और पश्चिम में साबरमती आश्रम, अहमदाबाद की ओर बढ़ेगी। इन जगहों से आगे बढ़ते हुए मोटरसाइकिल रैली का समापन दिल्ली में होगा।

आरपीएफ स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के लिए आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से पूरे भारत में स्वतंत्रता सेनानियों या उनके परिवारों के सदस्यों को सम्मानित कर रहा है। रेल में यात्रा करते समय सुरक्षा और सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए देश के कोने-कोने में मोबाइल वीडियो वाल को ले जाया जा रहा है। उनका उपयोग आरपीएफ की उपलब्धियों और सेवा के प्रति दृढ़ संकल्प को दर्शाने के लिए भी किया जा रहा है।

आरपीएफ की ओर से आरपीएफ कार्मिकों और आम लोगों के सहयोग से रन फॉर यूनिटी, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान, बैंड शो आदि जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और यह संदेश दिया जा रहा है कि यह बल करुणा सहित सुरक्षा के अटूट उद्देश्य के साथ “सेवा ही संकल्प” के लिए समर्पित है।

image0015LJ5 Hindi News Website

 

 

image0037L50 Hindi News Website

image005WUC1 Hindi News Website

image007NRU2 Hindi News Website

image009YVY9 Hindi News Website

 

image0111HTY Hindi News Website