Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्री के बंधन की पुनर्स्थापना

176
Tour And Travels

भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के रेल मंत्री, मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान ने संयुक्त रूप से मिताली एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया

“मिताली एक्सप्रेस इस दोस्ती को बढ़ाने में, इस बंधन को मजबूत करने में, इस रिश्ते को सुधारने में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध होगी”: श्री अश्विनी वैष्णव

मिताली एक्सप्रेस, सीमा के दोनों ओर पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी

रेल के माध्यम से भारत और बांग्लादेश के लोगों के बीच संपर्क को और मजबूत करने के लिएभारत सरकार और बांग्लादेश ने कई बैठकों के बादहाल ही में बहाल की गई हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल लिंक के माध्यम से एक नई यात्री रेल सेवा मिताली एक्सप्रेस शुरू करने का निर्णय लिया। न्यू जलपाईगुड़ी (भारत) – ढाका (बांग्लादेश) – के बीच इस तीसरी यात्री रेल सेवा मिताली एक्सप्रेस को वर्चुअल माध्यम से नई दिल्ली में रेल भवन से आज (अर्थात 1 जून2022) को भारत के माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के माननीय रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस रेल सेवा का उद्घाटन 27 मार्च2021 को दोनों प्रधानमंत्रियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया था। इससे पहलेयह रेलगाड़ी कोविड महामारी प्रतिबंधों के कारण शुरू नहीं की जा सकी थी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0010QB6.jpg

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मिताली एक्सप्रेस इस दोस्ती को बढ़ानेइस बंधन को मजबूत करनेइस रिश्ते को बेहतर बनाने में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध होगी। दोनों देशों के बीच सभी स्तरों पर मधुर मित्रता से विकास में बहुत तेजी आई है। दोनों देशों की रेलवे के बीच काफी सहयोगात्मक प्रयास किए गए हैं। यह एक बहुत ही उपयुक्त क्षण हैएक ऐसा क्षण जब हमें दोनों देशों के बीच अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठाने चाहिए।

मिताली एक्सप्रेस रेलगाड़ी साप्ताह में दो दिन चलेगी (न्यू जलपाईगुड़ी से रविवार और बुधवार को 11:45 बजे और 22:30 बजे ढाका पहुंचेगी और सोमवार और गुरुवार को 21:50 बजे ढाका से चलेगी और 07:15 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी) और न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका तक 595 किलोमीटर की दूरी तय करेगी (जिसमें से 61 किलोमीटर भारतीय हिस्सा है)। भारतीय रेलवे के एलएचबी कोच (जैसे मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस में प्रयुक्त) का उपयोग किया जाएगा जिसमें 4 डिब्बे प्रथम वातानुकूलित श्रेणी4 डिब्बे वातानुकूलित चेयर कार और 2 इंजन शामिल हैं। रेलगाड़ी में तीन श्रेणिया होंगी जिनमें  – वातानुकूलित प्रथम श्रेणी (केबिन) शयनयानवातानुकूलित प्रथम श्रेणी (केबिन) सीट और वातानुकूलित चेयर कार शामिल होंगी। इस रेलगाड़ी का किराया क्रमशः 44 अमेरिकी डॉलर33 अमेरिकी डॉलर और 22 अमेरिकी डॉलर होगा।

 

अतिरिक्त नई यात्री सेवामिताली एक्सप्रेसदोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देगी क्योंकि यह बांग्लादेश को उत्तर बंगाल के साथ-साथ भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र से जोड़ती है। इस रेलगाड़ी द्वारा भारत के माध्यम से बांग्लादेशी नागरिकों को नेपाल जाने का साधन भी प्रदान करेगा।

यह नई रेलगाड़ी भारत और बांग्लादेश के बीच दो मौजूदा यात्री रेल सेवाओंकोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस (सप्ताह में पांच दिन) और कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) के अतिरिक्त है। उपरोक्त दो रेलगाड़ियों की सेवाएंजिन्हें कोविड महामारी संबंधी प्रतिबंधों के कारण निलंबित कर दिया गया थाअब 29 मई 2022 से फिर से शुरू कर दी गई हैं।

 

मिताली एक्सप्रेस की समय सारणी :

13132 न्यू जलपाईगुड़ीढाका कैंट मिताली एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)   स्टेशन 13131 ढाका कैंट न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)
आगमन प्रस्थान   आगमन प्रस्थान
…. 11.45 (भारतीय मानक समय) न्यू जलपाईगुड़ी 07.15 (भारतीय मानक समय) …..
12.55 (भारतीय मानक समय) 13.05 (भारतीय मानक समय) हल्दीबाड़ी 06.00 (भारतीय मानक समय) 06.05 (भारतीय मानक समय)
13.55 (बांग्लादेश मानक समय) 14.25 (बांग्लादेश मानक समय) चिलहटी 05.45 (बांग्लादेश मानक समय) 06.15 (बांग्लादेश मानक समय)
22.30 (बांग्लादेश मानक समय) …… ढाका कैंट …… 21.50 (बांग्लादेश मानक समय)
फ्रीक्वेन्सी न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान रविवार और बुधवार
ढाका कैंट से प्रस्थान सोमवार और बृहस्पतिवार