Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कल शिमला में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे

257
Tour And Travels

प्रधानमंत्री 21,000 करोड़ रुपये राशि की किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी करेंगे

केन्‍द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर. के. सिंह इस कार्यक्रम में भोजपुर (बिहार) से वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे

हमारी आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। इन समारोहों के एक भाग के रूप में, ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ कल आयोजित किया जाएगा जो सभी जिलों में आयोजित होने वाला एक सबसे बड़ा एकल-राष्‍ट्रव्‍यापी बातचीत कार्यक्रम होगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी भारत सरकार के 9 मंत्रालयों/विभागों में विस्‍तारित लगभग 16 योजनाओं/कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री लाभार्थियों के साथ  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केन्‍द्र और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी व्यापक योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रभाव के बारे में बातचीत करेंगे। यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम कल शिमला में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री लाभार्थियों के साथ सीधे बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री 21,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे।

केन्‍द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्री श्री आर. के. सिंह इस देशव्‍यापी कार्यक्रम में भोजपुर (बिहार) से वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।  प्रात: 9:45 से 10:50 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान श्री आर. के. सिंह भोजपुर में लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। विभिन्न योजनाओं के बारे में बनी फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके बाद श्री आर. के. सिंह राष्ट्रीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम के जरिये शामिल होंगे।

पूरे देश में राज्यों की राजधानियों/जिला मुख्यालयों/केवीके केन्‍द्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें योजना के लाभार्थी माननीय मुख्यमंत्रि‍यों/केन्‍द्रीय और राज्‍य मंत्रि‍यों/सांसदों/विधान सभा सदस्यों और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। राज्य/जिला/केवीके स्तर के कार्यक्रम प्रात: 9.45 बजे शुरू होंगे। लगभग 11.00 बजे ये राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम से जुड़ जाएंगे। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का दूरदर्शन द्वारा अपने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।