Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

# एमआईएफएफ2022 की शुरुआत ‘मीराम – द फायरलाइन’, ‘शाबू-शाबू स्पिरिट’ और ‘कास्टअवे’ के साथ होगी

392
Tour And Travels

मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 17वें संस्करण में फिल्मों का जश्न डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म और एनिमेशन कैटेगरी की एक-एक फिल्म की स्क्रीनिंग के साथ आज से शुरू हो रहा है। जेम्स खंगेनबम की निर्देशित मणिपुर की डॉक्यूमेंट्री “मीरम – द फायरलाइन”, डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में शुरुआती फिल्म है। सुनसान जंगल और जैव विविधता के धीरे-धीरे दिल को छू लेने वाले विभिन्न रंगों से भरपूर यह फिल्म एमआईएफएफ 2022 के ‘नेशनल प्रिज्म’ पैकेज में शामिल है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20220529-WA0000JS3S.jpg

 

जापान की लघु कथा फिल्म “शाबू-शाबू स्पिरिट” ‘लघु फिल्म’ श्रेणी में एमआईएफएफ की शुरुआती फिल्म होगी। युकी साइतो की निर्देशित यह फिल्म शॉर्ट शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल एंड एशिया (एसएसएफएफ एंड एशिया) पैकेज में शामिल है। यह फिल्म उस चिंतित पिता शोजो की कहानी है, जो यह देखने के लिए परीक्षा लेता है कि क्या उसकी बेटी का मंगेतर वास्तव में उससे शादी करने के योग्य है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20220529-WA000154YC.jpg

 

(शाबू-शाबू स्पिरिट की तस्वीर)

 

एनिमेशन कैटेगरी की ओपनिंग फिल्म फ्रांस की ‘कास्टअवे’ है। रेचल बॉस्क बिएरने, विंसेंट कैरेट, साइमन फैब्री, मैरी गौथियर, मार्गो लोपेज, लियोपोल्डाइन पेर्ड्रिक्स और फ्लोर-ऐनी विक्टर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एएनआईएम! एआरटीई – ब्राजील के छात्र एनिमेशन फिल्म महोत्सव में शामिल है। ‘कास्टअवे’ की कहानी एक अकेली लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धरती की इस दुनिया, जो उसे डराती है, से दूर आसमान में रहती है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20220529-WA0002MTCC.jpg